Tokyo Olympics 2021: The New Wall of Indian Hockey Team P R Sreejesh | वनइंडिया हिन्दी

2021-08-05 73

India's men's hockey team defeated Germany 5-4 to win a historic victory at the Tokyo Olympics. India last won gold medal in 1980 Moscow Olympics and today after 41 years, India has created a new history by winning bronze medal in Olympics. The real hero of this match was Indian hockey team goalkeeper PR Sreejesh who helped India register a historic win today by stopping 11 out of 12 penalty corners. Today India has won the bronze medal but this day will be a historic day for India.

टोक्यो ओलंपिक्स में भारत की पुरुष हॉकी टीम ने जर्मनी की टीम को 5-4 से हरा कर ऐतिहासिक जीत हासिल की है। भारत ने आखिरी बार 1980 मॉस्को ओलंपिक्स में स्वर्ण पदक जीता था और आज 41 साल बाद भारत ने ओलंपिक्स में ब्रॉन्ज़ मेडल जीत कर एक नया इतिहास रच दिया है। इस मैच के असली हीरो रहे भारतीय हॉकी टीम गोल कीपर पी आर श्रीजेश जिन्होंने आज 12 में से 11 पेनल्टी कॉर्नर रोक कर भारत को ऐतिहासिक जीत दर्ज कराने में मदद की। आज भारत ने ब्रॉन्ज़ मेडल जीता है मगर ये दिन भारत के लिए एक ऐतिहासिक दिन रहेगा।

#TokyoOlympics #PRSreejesh #IndianHockeyTeam